आज लोधी समाज के गौरव और उत्तर प्रदेश की आन-बान-शान का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब फर्रुखाबाद की पावन धरती पर माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत जी के सुपुत्र के विवाह समारोह में देश और प्रदेश के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से पधारे हिंदू हृदय सम्राट, भूतपूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सुपुत्र, युवा दिलों की धड़कन माननीय राजवीर सिंह “राजू भैया” जी का कृष्णा तिराहा, नगला मोहन पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत एवं सत्कार किया गया।
आदरणीय राजू भैया जी के साथ इस अवसर पर मारहरा विधायक माननीय वीरेंद्र सिंह लोधी, अमापुर विधायक माननीय हरिओम वर्मा, तथा शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी जी सहित अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी गण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में लोधी समाज के गौरव, एकता और संगठन की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। हर ओर स्वागत के जयकारों और फूलों की वर्षा से वातावरण उत्साह और सम्मान से सराबोर हो उठा।
इस अवसर पर डॉ. सुरजीत सिंह, डायरेक्टर – श्यामा हॉस्पिटल, अलीगंज एवं भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी (वार्ड नंबर 22) ने सभी आगंतुकों का सादर अभिनंदन किया और समाज की एकता, सेवा एवं प्रगति के लिए प्रेरणादायी विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक शादी नहीं, बल्कि लोधी समाज की एकता, संस्कार और परंपरा का प्रतीक है।
स्वागत और सत्कार में डॉ. सुरजीत सिंह के साथ डॉ. वीरेंद्र सिंह लोधी (नगला मोहन वाले), भूमिविकास बैंक अध्यक्ष – अलीगंज भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने सौम्य व्यक्तित्व और सामाजिक समर्पण से समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
यह कार्यक्रम न केवल एक पारिवारिक उत्सव था, बल्कि सामाजिक सौहार्द, परस्पर प्रेम और सम्मान का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर हमेशा स्मरणीय रहेगा। 🌸
फर्रुखाबाद रिपोटर शांताराम राजपूत
