रोशनी आनंद वि. सिंह पन्ना-
दक्षिण पन्ना वनमण्डल के पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम वन समितियों के 30 युवाओं को आज “जंगल दर्शन : बाघ से सरोकार” अभियान के तहत पन्ना टाइगर रिज़र्व में नेचर कैंप का अवसर प्रदान किया गया। वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति ग्रामीण युवाओं में संवेदनशीलता विकसित करने तथा स्थानीय समुदाय और वनों के बीच बेहतर जुड़ाव स्थापित करने हेतु यह अभियान दक्षिण पन्ना वनमण्डल द्वारा काष्ठ लाभांश राशि से संचालित किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जंगल, वन्यजीव और पारिस्थितिकी के प्रति प्रेरित करना और संरक्षण की भावना को सुदृढ़ बनाना है।
कैंप के दौरान युवाओं को पन्ना टाइगर रिज़र्व में रोमांचक सफारी का अनुभव मिला, जिसमें बाघ, भालू, सांभर, चीतल, मोर सहित कई जंगली प्राणियों के दर्शन हुए। यह दृश्य उनके लिए अत्यंत उत्साहजनक और प्रेरणादायक रहे। सफारी के साथ-साथ युवाओं को जंगल की पारिस्थितिकी, वन्यजीवों के व्यवहार तथा संरक्षण प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे यह कार्यक्रम मनोरंजक होने के साथ-साथ अत्यंत शिक्षाप्रद साबित हुआ। वन विभाग द्वारा भोजन एवं नाश्ते की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी।
कैंप हेतु व्यवस्थाएं रेंज ऑफिसर श्री नितेश पटेल के निर्देशन में की गईं, जबकि वनरक्षक श्री महेंद्र पटेल, श्रीमती गायत्री सिंह एवं पुष्पेंद्र पाल पूरे समय युवाओं के साथ रहे। दोपहर के सत्र में सेवानिवृत्त भा.व.से. अधिकारी एवं वन्यप्राणी विशेषज्ञ श्री एच. एस. नेगी, पन्ना टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर श्री नरेश यादव, उप संचालक श्री मोहित सूद, तथा अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों से संवाद कर वन्यजीव संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, रेंज ऑफिसर श्री राजेंद्र अरजरिया ने युवाओं को हिनौता स्थित हाथी कैंप का भी भ्रमण कराया। कैंप संचालन में सुरेश श्रीवास्तव सौरभ जी, भवानी सिंह जी, और मनीष जी मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह दक्षिण पन्ना की शाहनगर रेंज अंतर्गत ग्राम वन समितियों के युवाओं ने भी इसी अभियान के तहत नेचर कैंप में सहभागिता की थी। उस कैंप की व्यवस्थाएं रेंज ऑफिसर श्री राजुल कटारे के मार्गदर्शन में वनरक्षक श्रीमती सत्यप्रभा सिंह एवं श्री आशीष पांडे द्वारा सुनिश्चित की गई थीं। पन्ना टाइगर रिज़र्व में नेचर कैंप्स की यह समृद्ध परंपरा करीब 15 वर्ष पूर्व तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति द्वारा प्रारंभ की गई थी, जो आज सामुदायिक संरक्षण का एक सफल मॉडल बन चुकी है।
कैंप के समापन पर वनमण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा ने युवाओं से फीडबैक लिया और उनके उत्साह की सराहना की। सभी प्रतिभागियों ने इस अनूठे अनुभव के लिए दक्षिण पन्ना वनमण्डल टीम, पन्ना टाइगर रिज़र्व तथा संपूर्ण वन विभाग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
