Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन एवं अंतर्विभागीय विषयों की समीक्षा कर दिए निर्देश -NN81

 

पुनीत शाक्य

शिवपुरी, 24 नवम्बर 2025/  कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने आज जिला मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी और प्रोफेशनल भावना के साथ कार्य करें। शिकायतों के समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

कलेक्टर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए तथा हर शिकायत का समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने पीएचई, ऊर्जा, ट्राइबल, सहकारिता, परिवहन एवं खाद्य विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि सभी लंबित शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। कृषि विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यदि खाद से संबंधित शिकायतें प्राप्त होती हैं तो किसानों को तत्काल आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए। किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को नवाचार के रूप में कलौंजी और चिया सीड वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसानों के हितग्राही प्रकरण शीघ्र तैयार कर बैंक से स्वीकृत कराए जाएँ और लाभार्थियों को इन फसलों से जुड़ी जानकारी भी दी जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। 

कलेक्टर चौधरी ने उन्‍होंने आकांक्षी ब्लॉक की अवधारणा के सभी पैरामीटर पर शत-प्रतिशत कार्य समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन एवं सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के संबंध में भी आवश्‍यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes