स्थान - यवतमाल,महाराष्ट्र संवाददाता,मक़सूद अली
यवतमाल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसी) की खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद मौजूदा निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है।
बाजोरिया का बयान: हलाकि शर्तों पर भर्ती कर निदेशक अपना हित साध रहे हैं.
अगला कदम: सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से लिखित में शिकायत करेंगे।
राजनीतिक भूमिका स्पष्ट
पार्टी छोड़ी: संदीप बाजोरिया ने जुलाई महीने में ही एनसीपी (शरद चंद्र पवार) पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
वर्तमान स्थिति: किसी राजनीतिक दल में नहीं.
भविष्य की तैयारी: 2029 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो जाएगी।
विधायकों की आलोचना और भ्रष्टाचार के आरोप
यवतमाल विधायक: यवतमाल विधायक पंचायत समिति सदस्यों की तरह काम कर रहे हैं. वादे हवा में उड़ गए।
दूसरों पर आरोप: एनसीपी के वसंत घुईखेडकर और जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण देशमुख पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप।
अपील: यदि आरोप गलत है तो संबंधित को मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए।
नगरपालिका चुनाव: आगामी चुनाव में स्वच्छ चेहा को मेयर चुनने की अपील
