सिकंदरा (कानपुर देहात) नवागत थाना प्रभारी सिकंदरा दिनेश कुमार गौतम ने सोमवार को थाना परिसर में ग्राम प्रधानों व नगर पंचायत सिकंदरा के सभासदों के साथ बैठक की। उन्होंने जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए ग्राम प्रधानों व सभासदों से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहयोग की अपील की। कहा कि अपने-अपने गांवों में अवैध रूप से होने वाले कार्यों की जानकारी पुलिस को देकर सहयोग करें। कहा कि ग्राम प्रधान व समाज में जिम्मेदार लोगों के सहयोग के बिना अपराध पर अंकुश लगाना संभव नहीं है। क्षेत्र में छोटी से छोटी समस्याओं से आप लोग हमें अवगत कराएं। बता दें कि इससे पूर्व जनपद के कई थानो मे बतौर थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा,मिट्टी खनन पर लगाम लगाने की दिशा में अहम काम किया जा चुका है l
बताते चलें कि ग्राम प्रधानो व सभासदो की पुलिस थाने में बैठक की गई जिसमे विशेष अपराध या कानून व्यवस्था से संबंधित समस्या पर चर्चा की गई l यह बैठक पुलिस और ग्राम प्रधान के बीच सामंजस्य स्थापित करने, स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने और ग्राम पंचायत के विकास और सुरक्षा से जुड़े मामलों पर समाधान खोजने के लिए आयोजित की गई l बैठक में पुलिस की देखरेख और कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा हुई l
कानून व्यवस्था और सुरक्षा जैसे ग्राम प्रधान और पुलिस मिलकर गांव की सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया गया वहीं अपराध और निवारण जो क्षेत्र में किसी भी अपराध को रोकने के लिए मिलकर रणनीति बनाई जाती है। गांव के विकास कार्यों और पुलिस की गतिविधियों के बीच समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई l नागरिकों की समस्याएँ गांव के निवासियों की समस्याओं को पुलिस और ग्राम प्रधान मिलकर सुलझाने का प्रयास करते हैं।
यह बैठक पुलिस और ग्राम प्रधान के बीच एक समन्वय स्थापित करने और ग्राम पंचायत की सुरक्षा और विकास को बेहतर बनाने में मदद करती है।
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष कटियार,इस्लाम कुरैशी, गिरीश कुमार,हरीश कुमार,विवेक कुमार,राजेंद्र कुमार,प्रमोद कटियार,जीतेन्द्र कुमार,सर्वेश कुमार समेत तक़रीबन एक दर्जन ग्राम प्रधान जबकि राजू अली, वैभव शर्मा, रहीश अहमद आदि नगर पंचायत सिकंदरा के सभासद मौजूद रहे l
