Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

माननीय सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में DISHA समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न - NN81



साहिबगंज झारखण्ड जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत

राजमहल के माननीय सांसद एवं DISHA (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) के अध्यक्ष श्री विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।


बैठक में माननीय विधायक राजमहल मो0 ताजुद्दीन, माननीय बोरियो विधायक श्री धनंजय सोरेन, माननीय विधायक प्रतिनिधि पाकुड़ श्री बरकत खान, जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक श्रीअमित कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री प्रबल गर्ग, उप विकास आयुक्त श्री सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता श्री गौतम भगत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा DISHA समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


बैठक में पिछले बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।


माननीय सांसद द्वारा DMFT मद के तहत स्वीकृत योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन तथा धन के प्रभावी उपयोग पर बल दिया गया तथा जिले में डॉक्टरो की कमी को DMFT से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि बरहेट द्वारा शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में मोटर/सोलर अधिष्ठापन से संबंधित समस्याओं को रखते हुए बताया गया कि समझौते के अनुसार स्थानीय स्तर पर मिस्त्री एवं सेवा केंद्र की व्यवस्था अनिवार्य है, परंतु मोटर की मरम्मति राँची भेजनी पड़ती है जिससे जलापूर्ति प्रभावित होती है। इस पर उपायुक्त साहेबगंज ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेशित किया कि लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को काली सूची में डाला जाए।


माननीय विधायक राजमहल द्वारा चौक-चौराहों पर स्थापित सोलर/हाई मास्क लाइटों की नियमित जाँच एवं मरम्मति की आवश्यकता पर जोर दिया गया। माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया। साथ ही जरेडा द्वारा लंबित पुराने सोलर लाइटों की मरम्मति नहीं करने पर संबंधित एजेंसी पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।


राजमहल विधायक द्वारा पूर्वी फाटक, पश्चिमी फाटक, तीन पहाड़ एवं ओवरब्रिज निर्माण हेतु रेलवे से पत्राचार कर प्रस्ताव जल्द भेजे जाने की आवश्यकता बताई गई।


माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खनन क्षेत्र के Grid-reassessment से संबंधित CIT की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप Expert Committee से सर्वे कराते हुए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। बैठक में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है।


साहेबगंज के ग्रीन होटल से लॉन्च घाट तक के मार्ग में अतिक्रमण हटाने तथा रेलवे भूमि पर भेंडर युक्त दुकानों के निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।


बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विकास योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes