Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, कुंबले-हरभजन वाली लिस्ट में शामिल हुआ नाम - NN81

 



रवींद्र जडेजा ने गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में 2 विकेट लेते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह अब टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट हासिल कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है। हालांकि इस टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट हासिल कर चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं।

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुआ रवींद्र जडेजा का नाम

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 40 पारियों में 54 विकेट झटके थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम है। श्रीनाथ ने 25 पारियों में 64 विकेट चटकाए हैं। 19 पारियों में 60 विकेट के साथ हरभजन सिंह का नाम तीसरे नंबर पर है। पूर्व ऑफ स्पिनर रवि अश्विन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उन्होंने 26 पारियों में 57 विकेट चटकाए थे। वहीं अब जडेजा ने 19 पारियों में 50 विकेट झटके हैं। अब इस लिस्ट में जडेजा का नाम जुड़ चुका है।

जडेजा ने हरभजन और कुंबले को छोड़ा पीछे

जडेजा भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा कर जडेजा ने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे दिया है। भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। अश्विन ने भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 मैच में 46 विकेट लिए थे। वहीं, जडेजा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने 9 टेस्ट मैच में 44 विकेट हासिल किए हैं। कुंबले ने भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट में 39 विकेट लिए थे।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के पास 500 से अधिक रनों की लीड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के पास इस मैच में 500 से अधिक रनों की बढ़त हो चुकी है। चौथे दिन के लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 220 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes