फर्रुखाबाद
शांताराम राजपूत
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बीती रात 7 चौकी प्रभारियों सहित 11 उप निरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है| एसपी ने तिकोना चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद की नीम करोरी चौकी का प्रभारी बनाया है, नीम करोरी चौकी के प्रभारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय को मेरापुर की अचरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है, पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दरोगा संजीव कुमार को तिकोना चौकी इंचार्ज का चार्ज दिया गया, पुलिस लाइन में तैनात सोमवीर सिंह को कोतवाली कायमगंज के कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया, कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात दरोगा अखिलेश कुमार को कमालगंज की चौकी भोजपुर का इंचार्ज बनाया गया है, पुलिस लाइन से दरोगा बलवीर सिंह को मोहम्मदाबाद की पटना चौकी का इंचार्ज मनाया गया, उपनिरीक्षक रामकेश को थाना मऊदरवाजा की मेडिकल चौकी व मेडिकल चौकी प्रभारी अजय कुमार को लाइन हाजिर किया गया है, पुलिस लाइन से दरोगा भुकेंद्र सिंह को कमालगंज व दरोगा प्रेमचंद को कादरी गेट व अखिलेश कुमार को मोहम्मदाबाद में तैंनाती दी गई है |
