लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर - धनोरा 29वीं वाहिनी आई.टी.बी.पी द्वारा दिनांक 31.10.2025 को नारायणपुर जिले के सी.ओ.बी क्षेत्र धनोरा में कमांडेंट श्री दुष्यंत राज जायसवाल के मार्गदर्शन में सी०ओ०बी० धनोरा में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ धनोरा में सहायक कमांडेंट श्री हरिगोविन्द सिंह, द्वारा एकता शपथ दिलाकर किया गया। इसके पश्चात सभी आई०टी०बी०पी० के अधिकारियों, जवानों, सी०जी०पी०, विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों ने 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लिया। इस दौड़ का उददेश्य देश की अखण्डता, एकता और समरसता के प्रति जन जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर नि० / जीडी० संतोष कुमार झा, नि०/ जीडी० निर्मल सिंह, थाना प्रभारी धनोरा, समस्त आई०टी०बी०पी० हिमवीर, ग्रामीण बच्चे एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चो को पुरस्कृत किये गये। एंव सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद किया गया और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प दोहराया गया।
