लांजी, बालाघाट खेमराज सिंह बनाफरे
सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट में सरदार पटेल एजुकेशन ग्रुप का रविवार को भव्य और धार्मिक रंग रूप में रजत जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह की शुरुआत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा के साथ हुई। पांच दिनों तक चलने वाले इस समारोह के पहले दिन शोभायात्रा और 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आकर्षण का केंद्र रहा। इन धार्मिक कार्यक्रमों में हजारों श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय परिवार ने सहभागियों ने हिस्सा लिया और पुण्य लाभ कमाया। वातावरण को पावन बनाया। शुभारंभ विश्वविद्यालय - के कुलाधिपति इंजी. दिवाकर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञशाला में आहुति प्रदान कर किया। उन्होंने कहा कि रजत जयंती विश्वविद्यालय के विकास, मूल्य आधारित शिक्षा और समाज सेवा की निरंतर यात्रा का प्रतीक है। गायत्री महायज्ञ जैसे आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा, नैतिकता और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करते हैं।
सरदार पटेल कॉलेज बालाघाट में माननीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदरणीय प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर बालाघाट सिवनी सांसद भारती पारधी , पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन, वारासिवनी पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, महिला मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लता एलकर , जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सारस्वार, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी , आनंद कोचर , अभय कोचर , सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति दिवाकर सिंह, महेंद्र सुराना , अजय मिश्रा ,
राजेश पाठक व समस्त अतिथिगण एवं महाविद्यालय परिवार चंद्रभानु सिंह, बाबू , अंशुमान सिंह विंध्य शिक्षा समिति की सचिव
सीमा सिंह, चंदा जायसवाल, प्रति कुलाधिपति वीरेश्वर सिंह, कुलगुरु बिप्लब पॉल, कुलसचिव डा. स्वाति जायसवाल, चंद्रप्रताप सिंह, गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट से चारूदत्त जोशी, महेश खजांची सभी विभागों के निदेशक, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, सभी शैक्षणिक अशैक्षणिक कर्मचारी छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स उपस्थित रहे।
