लोकेशन छतरपुर मध्य प्रदेश
न्यूज नेशन 81 टीवी से
जिला संवाददाता , जीतेन्द्र सिंह
छतरपुर पुलिस द्वारा माह अक्टूबर वर्ष 2025 में 7 आदतन अपराधियों को गुंडा सूची में किया गया सम्मिलित एवं 1 अपराधी के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही
छतरपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर आदतन अपराधियों, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाशों की निगरानी की जा रही है, समय-समय पर थानों में उपस्थित कर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं।
छतरपुर पुलिस द्वारा माह अक्टूबर वर्ष 2025 में विभिन्न थानों के 7 आदतन अपराधियों को गुंडा सूची में सम्मिलित किया गया है। एवं थाना बड़ा मलहरा क्षेत्र अंतर्गत 1 आरोपी के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई।
गुंडा बदमाश
1. थाना महाराजपुर अंतर्गत धीरज दीक्षित निवासी ग्राम कुसमा
2. थाना मातगुवां अंतर्गत कल्लू उर्फ समीर खान निवासी ग्राम मातगुवां
3. थाना गढ़ी मलहरा अंतर्गत सोनू चौरसिया निवासी गढ़ी मलहरा
4. थाना लवकुश नगर अंतर्गत लाल सिंह निवासी ग्राम पठा
5. थाना बिजावर अंतर्गत तेज प्रताप सिंह निवासी ग्राम धर्मपुरा
6. थाना बिजावर क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण उर्फ हल्के अहिरवार निवासी खटक्याना मोहल्ला बिजावर
7. थाना अलीपुरा क्षेत्र अंतर्गत लाखन यादव निवासी ग्राम करारा गंज
को गुंडा सूची में सम्मिलित किया गया।
जिला बदर
* थाना बड़ा मलहरा क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से अधिक अपराधों में लिप्त आरोपी जगन उर्फ जगजीवन परिहार निवासी ग्राम संध्या थाना बड़ा मलहरा के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई। प्रतिवेदन कार्यालय जिला दंडाधिकारी प्रस्तुत किया जा रहा है।
