हरदा। थाना छीपाबड में दिनांक 15.10.25 को फरियादी संतोष पिता चंपालाल राठौर उम्र 47 साल निवासी ग्राम नीमसराय द्वारा रिपोर्ट किया कि फरियादी के घर के सामने से कोई अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी की होण्डा कंपनी की ड्रीम नियो ग्रे कलर की मोटर सायकल क्र. एम.पी. 47 एमई 8634 कीमती 80,000 रूपये चोरी करके ले गया है एवं दिनांक 28.10.25 को फरियादी रामसिंह पिता चंदन कोरकू उम्र 55 साल निवासी ग्राम बारानाला तहसिराली थाना सिराली जिला हरदा हाल ग्राम बडनगर द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि पवन विष्नोई के घर के बाहर ग्राम बडनगर से कोई अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी की टी.व्ही.एस. प्लेटिना कंपनी की मोटर सायकल क्र. एम.पी. 47 जेडबी 2942 कीमती 85,000 रूपये चोरी करके ले गया है।
जिस पर थाना छीपाबड जिला हरदा में क्रमषः अपराध क्रमांक 442/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. एवं अपराध क्र. 464/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शषांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग खिरकिया रावर्ट गिरवाल के निर्देषन में थाना प्रभारी छीपाबड संतोष सिंह चौहान के मार्गदर्षन में थाना छीपाबड से टीम का गठन किया गया जो टीम के द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं दोनों प्रकरणों मंे चोरी गया मश्रुका की पतारसी कर आरोपी रूपेष राठौर पिता पतिराम राठौर उम्र 21 साल निवासी दूध डेयरी गली नं. 06 वार्ड क्र. 17 हरदा जिला हरदा को गिरफ्तार किया।
