संवाददाता- अमन प्रताप
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा रविवार को जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में सकुशल सम्पन्न हुई। सुबह और दोपहर दोनों सत्रों में अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दी।
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डिंग और एक-एक सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सेक्टर अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दूसरी पाली के बाद परीक्षार्थियों ने अनुभव साझा किया। वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पेपर मॉडरेट था, न आसान न कठिन, केवल करंट अफेयर्स में कुछ नया था। ऋषभ कुमार यादव ने कहा कि सी-सेट का पेपर सरल था, कुछ प्रश्न डाउटफुल, लेकिन कुल मिलाकर संतुलित। उन्होंने कहा कि उन्हें 90% विश्वास है कि परीक्षा में सफलता मिलेगी।
सीओ कुरावली सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि डीएम और एसपी के निर्देशानुसार मॉनि
