काला पीपल (मध्य प्रदेश) से शिव प्रसाद अकेला
अरनिया कलां(शिव प्रसाद अकेला) कहीं पर भी अतिक्रमण हो उसे हटाने का काम राजस्व विभाग का अमला करता है, लेकिन इसी विभाग की जमीन पर कब्जा हो तो क्या स्थिति होगी अंदाजा लगा सकते हैं। इसकी तस्वीर अरनिया कलां में देखी जा सकती है। यहां पर उप तहसील की जमीन पर लोग धड़ल्ले से बिना किसी डर के कच्चा, पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे उप तहसील की लंबी-चौड़ी जगह सिकुडकऱ सकरी होती जा रही है। बावजूद अफसर चुप्पी साधे हुए हैं। जानकारी के अनुसार अरनिया कलां में उप तहसील की पांच हेक्टेयर भूमि है। मौजूदा समय में अतिक्रमण से स्थिति यह है कि दो हेक्टेयर की रह गई है। जितनी जमीन बची उस पर भी लोग कब्जा कर रहे हैं। राजस्व विभाग अपनी जमीन पर कब्जा होने से नहीं रोक पा रहा है तो अन्य जगह क्या हालात होंगे उसका अनुमान लगाया जा सकता है। स्थिति यह है कि उप तहसील में पीने के पानी की व्यवस्था है न ही बारिश, गर्मी से बचने के कोई इंतजाम। मवेशियों का हमेशा जमघट लगने से गंदगी पड़ी रहती है।
दुकानदार रोड पर रखने लगे सामान
अरनिया कलां में आष्टा-शुजालपुर रोड सहित अंदर गांव में भी अतिक्रमण की भरमार है। कई दुकानदार रोड पर अपना सामान रखकर व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। इससे आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले प्रशासन ने पुलिस अमले के साथ कब्जे को हटाया था, उस समय चेतावनी दी थी कि कोई कब्जा नहीं करे, लेकिन ध्यान नहीं देने से पहले वाले हालात बन गए हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को सती से अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाना चाहिए। मुहिम में जितनी जगह का कब्जा हटाया जाए उसकी मॉनीटरिंग भी करना जरूरी है, जिससे कि दोबारा कब्जा नहीं हो। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण की समस्या पिछले कई साल से चली आ रही है।
इस संबंध में नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह ने कहा की एसडीएम महोदय को प्रस्ताव बना कर भेजा है जैसे ही प्रस्ताव पास होकर फंड आता है हम अतिक्रमण हटवा कर बाउन्ड्री करवाएंगे
