मैनपुरी से बड़ी खबर
मैनपुरी – त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग ने की सख्त कार्रवाई।
➡️ खाद्य विभाग की टीम ने कल कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की।
➡️ अमन मिष्ठान भंडार की दुकान पर भी की गई कार्रवाई।
➡️ मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया गया।
➡️ छापेमारी के दौरान मिठाई के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
➡️ मामला थाना एलाऊ क्षेत्र के इलाबास का बताया जा रहा है।
📌 विभाग का कहना है कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
