लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर - नारायणपुर में तीन दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन।दुसरे दिन सोमवार को शाम को महादेव घाट व शिव मंदिर तालाब पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा, शाम को महिलाओं ने तालाब पहुंचकर दीप जलाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर विधि विधान से छठ मैया की पूजा अर्चना की । मंगलवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की और परिवार की सुख समृद्धि के साथ साथ क्षेत्र की सुख समृद्धि और क्षेत्र की शांति की कमाना की गई, मंगलवार सवेरे उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छट पूजा का समापन हुआ, घाटों में काफी भीड़ और रौनक देखने को मिली, नारायणपुर के आर्केस्ट्रा के द्वारा भजन संध्या के माध्यम से लोगों को बांधे रखा।, छत्तीसगढ़ी भजनों के साथ भोजपुरी छठ मैया के गीत गूंज उठे,कार्यक्रम को भव्य बनाने मे आयोजक भोजपुरी समाज के गुलाब सिंह, रामचंद्र यादव, मुकेश सिंह, बोलासिंह,उमाशंकर यादव ने कड़ी मेहनत कि । छट पूजा में जिले के नागरिक,जनप्रतिनिधि व्यापारी और अधिकारी मौजूद रहे।
