संवाददाता - कृष्णा कुमार
सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरमपुर चिकनी एक युवक इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। गांव का यह युवक युगल कुमार पनिका अपने अनोखे और खतरनाक शौक के लिए मशहूर हो गया है। युगल ने बीते 5 वर्षों से 4 बिच्छु पाल रखे हैं, जिनकी वह हर दिन देखभाल करता है और उन्हें पालतू जानवरों की तरह संभालता है। वह शर्ट पर बिच्छु को लटका कर निकलता है तो लोग डर जाते हैं। उसका ये शौक बॉलीवुड मूवी बिच्छु के हीरो बॉबी देओल की याद दिलाता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवक इन बिच्छुओं में से किसी एक को रोज़ाना अपनी शर्ट के ऊपर रखकर गांव की गलियों में सैर कराता है। बिच्छू उसके कंधे और सीने पर खुलेआम चलते रहते हैं और वह उन्हें बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर घूमता है। युगल का यह अंदाज़ लोगों को बॉबी देओल की अभिनीत बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘बिच्छू’
