लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर - जिला नारायणपुर से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। धार्मिक नगरी माने जाने वाले इस शांत क्षेत्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने श्रद्धा और आस्था के केंद्रों को निशाना बनाया।
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 की रात, अज्ञात चोरों ने भगवान जगन्नाथ मंदिर और गौरव पथ स्थित शिव मंदिर दोनों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले भगवान जगन्नाथ मंदिर में रखी दान पेटी (दानपात्र) को तोड़कर उसमें रखी गई पूरी राशि चोरी कर ली गई। यही नहीं, कुछ देर बाद शहर के ही गौरव पथ शिव मंदिर में भी इसी तरह की वारदात हुई। दोनों ही मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा दान के रूप में जमा की गई रकम चोरी हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और निराशा फैल गई है।
घटना का समय और तरीके का खुलासा
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर के पुजारी रोज़ की तरह रात करीब 9 बजे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर बंद करके अपने निवास चले गए थे। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का दान पेटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। मौके पर बिखरे पड़े सिक्के और नोटों के टुकड़े यह दर्शा रहे थे कि चोरों ने जल्दबाज़ी में यह काम किया। इसी बीच, कुछ ही दूरी पर स्थित गौरव पथ के शिव मंदिर में भी ठीक इसी तरह की वारदात हुई। वहां की दान पेटी भी तोड़ दी गई थी और उसमें रखी सारी राशि गायब थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है, जो देर रात मंदिरों को निशाना बनाकर फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई — जांच में जुटी टीम
सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों स्थानों का मुआयना किया फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया ताकि घटना स्थल से किसी प्रकार के सबूत एकत्र किए जा सकें। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है।
