मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत जिला ब्यूरो
जिले की पोहरी तहसील मै भैंसरावन के जंगल में वन भू माफियाओं ने 700 बीघा जमीन पर बोई सरसों की फसल। जानकारी के अनुसार भैंसरावन ग्रामवासियों ने डीएफओ शिवपुरी और रेंजर को लिखित शिकायत की थी जिस मै उन्होंने कहा कि जंगल के पेड़ो को काट कर कुछ दबंगों ने फार्म बना लिए है और मक्का की फसल बो दी है पर रेंजर श्रुति राठौर खामोश रही जिस से माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए अब उन्होंने अपने फर्मों मै सरसों की बुवाई कर दी है। इस बात की शिकायत स्थानीय निवासियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखित की जिस पर सिंधिया ने कारवाही के लिए डीएफओ शिवपुरी को निर्देश दिए कि वन विभाग की जमीन को मुक्त कराया जाए और वापस उसी जमीन मै पेड़ लगाए जाए पर कारवाही नहीं की वन विभाग ने। अब आलम यह है कि रेंजर ओर डीएफओ फोन तक नहीं उठा रहे ओर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे।
