न्यूज़ नेशन 81
संवादाता मोहम्मद आलम खान
आगर-मालवा, 10 अक्टूबर/ कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दल ने शुक्रवार को एसडीएम श्री मिलिन्द ढ़ोके के मार्गदर्शन में आगर नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित एवं अमानक कोल्ड कफ सीरप की जांच की गई।
औषधि निरीक्षक श्रीमती रोशनी धुर्वे द्वारा आगर शहरी क्षेत्र में अग्रवाल मेडिकल एजेंसी, राधिका मेडिकल स्टोर, श्री बाबा एजेंसी, अर्चना केमिस्ट एवं यादव मेडिकल एंड जनरल स्टोर आदी मेडिकल स्टोर्स के ड्रग लाईसेंस एवं फार्मासिस्ट की उपस्थिति देखी गई तथा मेडिकल स्टोर्स में प्रतिबंधित औषधियों की सघन जांच की गई एवं निर्देश दिए गए। मौके पर प्रतिबंधित कफ सिरप औषधियों का कोई स्टॉक / विक्रय नही पाया गया। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान लिए गए सैंपलों को सील बंद कर जांच हेतु राज्य औषधि प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है । जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
