रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर
ग्वालियर में वकील अनिल मिश्रा द्वारा जो "संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को मिटाने संविधान को मिटाने व आरक्षण को खत्म करने" जैसे विवादित बयान देने को लेकर भीम आर्मी सांवेर आजाद समाज पार्टी सांवेर के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना सांवेर जिला इंदौर में शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस थाना सांवेर जिला इंदौर में वकील अनिल मिश्रा के विरुद्ध FIR करवाने की मांगे रखी गई जिसमें भीम आर्मी सांवेर जिला इंदौर से प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद यादव अंबेडकर जिला अध्यक्ष विशाल कारोशिया, अहमद दरबारी, आजाद समाज पार्टी संदीप प्रदेश महा सचिव भीम आर्मी से गोविंद खारीवाल ने अपने संगठन के साथ मिलकर थाना प्रभारी सांवेर से FIR करवाने की मांग की जिसके चलते थाना प्रभारी सांवेर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यह FIR ग्वालिया थाने में लिखवाने को कहा गया। जिसके बाद भीम आर्मी के समस्त कार्यकर्ताओं ने थाना प्रांगण में बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।
