Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बंदना सिंह चौहान ने सम्हाला कटेरा थाने का चार्ज कहा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था रहेगी कायम नहीं होने देंगे किसी प्रकार के अबैध कार्य अपराधी जायेंगे जेल - NN81


कटेरा(झांसी) बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की मंशा से जिले में कई थाना प्रभारियों का स्थानान्तरण किया है इसी क्रम में कटेरा में पदस्थ प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का स्थानान्तरण थाना कटेरा से थाना उल्दन कर दिया है उनके स्थान पर तेज तर्रार उपनिरीक्षक बंदना सिंह चौहान को कटेरा का थाना इंचार्ज बनाया है बतादें कि इससे पहले बंदना सिंह चौहान कई रिर्पोटिंग पुलिस चौकियों का प्रभार सम्हाल चुकी हैं पत्रकारों से मुलाकात के दौरान नवागन्तुक थानाध्यक्ष ने बताया कि शासन तथा विभाग की मंशा के अनुसार कार्य करना हमारा कर्तत्य है साथ में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना थाने आये फरियादियों को थाना स्तर पर प्राथमिकता के साथ न्याय दिलाना व थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अबैध कार्य जैसे बालू खनन परिवहन,अबैध कच्ची शराब का उत्पादन बिक्री तथा परिवहन किसी भी दशा में नहीं होने दिया जायेगा असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा अपराधियों की जगह जेल में होगी इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महादेव भास्कर,भूपेन्द्र गुप्ता,अमित गुप्ता,अरविन्द्र आर्य,दिनेश साहू,राघवेन्द्र यादव मौजूद रहे।


NN81 के लिए कटेरा से महादेव भास्कर की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes