प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
झारड़ा नगर में शारदीय नवरात्रि का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, नगर में स्थित गुरु कॉलोनी नई आबादी में जय मां जगदंबा भक्त मंडल द्वारा विशाल पांडाल बनाकर माता रानी की स्थापना की थी एवं प्रतिदिन गरबों का आयोजन भी किया गया, नवरात्रि समापन के पश्चात जय मां जगदंबा भक्त मंडल गुरु कॉलोनी द्वारा रविवार को प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी विशाल कन्याभोज भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर की कन्याओं ने महा प्रसादी ग्रहण की, विशाल कन्याभोज में गुरु कॉलोनी एवं नगरवासियों का भी तन,मन,धन,से सहयोग रहा, इस अवसर पर जय मां जगदंबा भक्त मंडल गुरु कॉलोनी एवं नगरवासे, धर्मप्रेमी श्रद्धालु उपस्थित थे जय मां जगदंबा भक्त मंडल द्वारा सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया
