रोशनी आनंद वि. सिंह -जिला बीयूरो चीफ
पन्ना /पवई -
पवई । वन परिक्षेत्र पवई अन्तर्गत ग्राम सिंगडा में भालुओं के बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। ताजा घटना में, एक भालू ने रविन्द्र आदिवासी नामक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग 7 बजे के आसपास की बताई जा रही जब रविन्द्र आदिवासी अपने खेत के समीप से गुजर रहा था। तभी अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले से रविन्द्र आदिवासी उम्र 30 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।
घायल अवस्था परिजन रविन्द्र आदिवासी को तुरंत सामुदायिक केंद्र पवई ले आए, जहां प्राथमिक उपचार डॉ अंकित पाण्डेय एवम उनकी टीम ने किया घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से भालुओं का आतंक बढ़ गया है, जिससे गांव में लगातार दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं को जंगल के अंदर रखने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वन विभाग को तत्काल कोई प्रभावी कदम उठाना होगा ।
इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है और लोग अकेले बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
