लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर 5 अक्टूबर 2025/वनमंडलाधिकारी श्री ससिगानंदन के. स्थानांतरण होने पर उन्हें भावविनी विदाई दी गई|विदाई समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह बैठकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने उनके किए गए कार्यों को याद करते हुए उल्लेखनीय बताया इस अवसर पर स्थानांतरित वनमण्डलाधिकारी श्री ससिगानंदन के. एवं नव पदस्थ वनमंडलाधिकारी डॉ.वेंकटेशा एम.जी. के उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन वानिकी परिवार की ओर से आयोजित किया गया था |
उक्त कार्यक्रम मे समस्त परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक
,परिसर रक्षक, वाहन चालक वानिकी चौकीदार, अर्दल, समस्त कार्यालयीन कर्मचारी , उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। श्री ससिगानंदन द्वारा अपने उद्बोधन मे पुन: वनमण्डल नारायणपुर आने की इच्छा व्यक्त करते हुए अपने सफलतम कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुये नये वनमण्डलाधिकारी को शुभकामनाएं एवं बधाई दिये ।
कार्यक्रम मे समस्त वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
