Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिक्षा में नवाचार गतिविधियों पर आधारित मेला का हुआ आयोजन - NN81



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

नारायणपुर, 15 अक्टूबर 2025// जिले में नवाचारी गतिविधियों पर आधारित मेला का आयोजन कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा में एक दिवसीय मेला के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी उसेंडी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते छात्रों को सक्रिय रूप से सीखने गतिविधियों में शामिल होने और खुद को आगे बढ़ाने में सदैव प्रयास करने की शुभकामनाएं दिया। 

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते संबोधित किया कि आगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ राज्योत्सव में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करना है। नवाचारी शिक्षा विधि का अर्थ ही है निरंतर सीखना नई रचनात्मक विधियों का प्रयोग करना, जो सीखने की प्रक्रिया को बेहतर और रोचक बनाना है। 

जिला मिशन समन्वयक श्री भवानी शंकर रेड्डी ने प्राथमिक शाला में शिक्षा का प्रयास करने हेतु एफ एल एन पर बच्चों को भाषा एवं विभिन्न कौशलों को विकास हेतु समस्त शिक्षकों को नवाचारी गतिविधियों पर कार्य करने प्रोत्साहित करते विभिन्न प्रकार के सामग्री तैयार करने जिले के सभी स्कूलों को तैयार करने के लिए कहा है। 

प्रधान अध्यापक ब्रजेश्वरी रावटे ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते अवगत कराया कि सबसे पहले स्कूलों से संकुल स्तर पर एक स्टाल एक अवधारणा को ध्यान में रखते हुए भाषा, गणित और अंग्रेजी को सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन ऑटोमोड़ स्थिति में किया गया, जिसमें पूर्ण रूप से स्टाल का संचालन बच्चों के द्वारा किया जा रहा है। डाइट अकादमी सदस्य दिनेश चौहान ने विस्तार से शिक्षण अधिगम सामग्री के बारे में बताया की शिक्षण को प्रभावी बनाने कठिन विषय को सरल बनाने छात्रों की रचनात्मकता और क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य के लिए किया जाता है। एपीसी कविता हिरवानी ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन नारायण प्रसाद साहू ने किया। इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री चन्द्रशेखर पाठक, विजयलक्ष्मी गुर्जर, निशा उईके, योगेश कुमार साहू,विजय साहू, शंकुतला साहू, संगीता ठाकुर,चैतमणी नंदी, सविता यादव, हेमंत बरबोड़े, नेहा सिंह एवं पांच संकुल के शिक्षक/शिक्षिकाऐं, प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र -छात्राओं की उपस्थिति सर्वाधिक रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes