महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
महाराष्ट्र के सांगली ज़िले से बड़ी ख़बर सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव ताहिर बेग मिर्ज़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से विधायक इदरीस भाई नायकवाड़ी को वाई-श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है।
दरअसल, 9 अक्टूबर 2025 को मिरज पूर्व क्षेत्र में ग्राम विकास जनसंवाद दौरे के दौरान, जब विधायक नायकवाड़ी जनराववाड़ी से बेलकी की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर हमला कर दिया। हमलावरों का मकसद विधायक को नुकसान पहुँचाना था, लेकिन इदरीस भाई उस समय दूसरी गाड़ी में होने के कारण बाल-बाल बच गए। हालांकि उनकी गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुँचा है।
यह पहला मौका नहीं है — पिछले महीने भी विधायक नायकवाड़ी को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसकी शिकायत मिरज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।
ताहिर बेग मिर्ज़ा ने अपने निवेदन में कहा है कि विधायक इदरीस नायकवाड़ी महाराष्ट्र विधान परिषद में मुस्लिम समाज का एकमात्र प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे लगातार अल्पसंख्यकों और किसानों की समस्याओं को मुखरता से उठाते हैं। यही वजह है कि कट्टरपंथी ताक़तें उनके विरोध में खड़ी रहती हैं और उनकी जान को गंभीर ख़तरा बना हुआ है।
इसके साथ ही मिर्ज़ा ने चेतावनी दी है कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में इदरीस भाई को पार्टी का स्टार प्रचारक घोषित किया गया है, जिससे उनका राजनीतिक और सार्वजनिक दौरा और बढ़ेगा। ऐसे में उनकी सुरक्षा में चूक पूरे राज्य की राजनीति पर असर डाल सकती है।
👉 इसी पृष्ठभूमि में ताहिर बेग मिर्ज़ा ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और तत्काल विधायक इदरीस भाई नायकवाड़ी को वाई-श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
