पत्रकार राहुल सिंह कि रिपोर्ट जौनपुर
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के झिगुरिया गांव में रविवार की देर रात एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय बालमुकुंद गौतम रविवार की रात करीब 10 बजे पत्नी सुनीता देवी से कहासुनी के बाद बीड़ी पीने के बहाने बाहर निकला औऱ साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में मजदूरी करता था और लगभग 20 दिन पूर्व ही घर आया था।
मृतक अक्सर शराब पीने का आदी था, इसी बात को लेकर दंपती के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था। रात में भी इसी बात पर झगड़ा हुआ था। देर रात जब परिजन सो गए तो बालमुकुंद ने यह कदम उठा लिया। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने झांककर देखा, तो वह फंदे से लटके मिले। सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमा
