जमालपुर ब्लाक मीरजापुर के श्री सद्गुरू शरण कुटीर जाफरखानी सद्गुरू स्मारक स्थल पर मां जनम दात्री जी का 25वां पावन पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन समर्पित करते हुए आध्यात्मिक सत्संग विचार/काव्य गोष्ठी और मां स्मृति सम्मान पत्र समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे आयोजक/संचालक रामबहाल सिंह बहाल कवि द्वारा पूज्यनीया माता जी व श्री सद्गुरू स्वामी जे श्री चरणों मे श्रद्धासुमन समर्पित किया गया। मां की महिमा पर अपनी काव्यगीत की प्रस्तुतिकरण,,
महिमा गाई उस माई की जिसने हमको जनम दिया है।
ग्यारह अक्टूबर पुण्य तिथि जिनका क्रिया करम किया है। ।
भक्ति संगीत भजन द्वारा जोरदार ढंग से गीत मूर्तिकार रणधीर प्रसाद द्वारा गीत गायन से रस विभोर कर दिया गया। काव्य गोष्ठी मे कवि वसीम अहमद द्वारा,,भूखे लगे पहचानती मां।दर्द ए दिल मे आ जाती मां। ।तेजबली अनपढ द्वारा जीवन मे मां बाप की सेवा जो सेवा ना करे उसका जीवन निरथक है सुनाया,,
जगजीवन कवि द्वारा माई महत्ता जग मे अपार है शानदार प्रदर्शन के साथ प्रस्तुतिकरण किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजेश कुमार द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि माया प्रसाद मौर्य व अध्यक्षता कर रहे हरिराम मौर्य व आगंतुक सभी अतिथियो को मां स्मृति सम्मान पत्र अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर आयोजक द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर आयोजित समारोह मे श्रीमती सुखदेई देवी, संजय कुमार मौर्य, श्याम सुन्दर मौर्य, मंगल पाण्डेय, रामनिहोर, कृष्ण कुमार मौर्य, जमालुद्दीन उर्फ गेना, राम शरण प्रजापति, दिनेश कुमार मौर्य आदि शामिल सभी महानुभावो का स्वागत अभिनंदन किया गया
संचालक रामबहाल सिंह बहाल कवि द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित लोगो का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
