Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

वडताल धाम सतसंग मंडल धुलसर गांव के युवाओं ने स्वामिनारायण मंदिर कुक्षी तक निकाली विशाल बाईक यात्रा ! NN81


संवाददाता:-सरीता पाटीदार 

स्थान :-धुलसर

शरद पुर्णिमा के अवसर पर कुक्षी स्वामिनारायण मंदीर के नवीन कोठारी श्री सुर्यप्रकाशदासजी के आव्हान पर सर्व हिंदु समाज ग्राम धुलसर से पाटीदार समाज अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार व यात्रा प्रभारी देवेन्द्र पाटीदार, राहुल कामदार, एवं दिनेश बामनिया, रामलाल पाटीदार, संजय कराड, विमल पाटीदार, रामचन्द्र जाटपुरिया, महादेव पाटीदार, अशोक राजोरा, महादेव धन्यवाद, विनोद पाटीदार, सतीश पाटीदार, संदीप पाटीदार, चमु बघेल, मुकेश मानकर एवं कुक्षी मंदिर के ट्रस्टी धीरज भाई पाटीदार के कुशल नेतृत्व में धुलसर गांव के 101 युवाओं व हिंदु समाज के वंडिलो के द्वारा धुलसर गांव श्रीराम मंदिर हरि धाम से अम्बाडा गांव होते हुए कुक्षी नगर के कचहरी चोक से दाताहरी चोक, पाटीदार चोक व पढ़ावा होते हुए विशाल बाईक यात्रा बाग रोड स्थित स्वामिनारायण मंदीर कुक्षी पहुंची।


यात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाजों के द्वारा स्वागत किया गया,यात्रा में सम्मिलित सभी युवा अपने दो पहिया वाहनों पर वंडताल धाम का ध्वज लगाकर अनुशासन पुर्वक मंदिर पहुंचे व भगवान के दर्शन कर सत्संग महासभा का लाभ लिया।


सतसंग सभा के दोरान मन्दिर के सहायक कोठारी स्वामी श्री सत्यप्रकाशदास जी ने कहा की धुलसर गांव से कुक्षी मंदिर तक पहली बार इस प्रकार का भव्य आयोजन हुआ है, इसी प्रकार प्रति पुर्णिमा को एक गांव से हिंदु समाज के द्वारा ऐसी बाईक यात्रा का आयोजन कुक्षी मंदिर तक होगा, इस प्रकार का आयोजन समाज को सीधे सनातन की शक्ति से जोड़ेने का एक सशक्त प्रयास होता है जो समाज की धर्म शक्ति को मजबुत बनाने का कार्य करता है।


यात्रा के प्रभारी देवेन्द्र भाई पाटीदार ने चर्चा के दोरान बताया की इस प्रकार की यात्राओं का नियमित रूप से संचालन होना चाहिए,युवा पीढ़ी आज के आपाधापी के इस युग में धर्म के कार्यो से दुर होती जा रही है इस प्रकार की यात्रा से युवा पीढ़ी धर्म के मार्ग को नजदीक से समझती है व समय-समय पर संतों का सानिध्य भी प्राप्त करती है,जिससे इनके भीतर सनातन की जड़ें मजबुत होती है।


सभा पश्चात महाआरती को संपन्न किया गया,तत्पश्चात यात्रा में आए सभी हरिभक्तो ने महाप्रसाद को ग्रहण किया व यात्रा का समापन किया।उक्त जानकारी धुलसर गांव के वरिष्ठ पंच राजकुमार पाटीदार ने प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes