लोकेशन -जौनपुर
स्व पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव जी की पुण्य स्मृति में 75वीं वर्षगांठ श्री रामलीला महोत्सव
“आस्था का पर्व, सबरहद का गर्व!”
जनपद जौनपुर के शहीद पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की स्मृति में इस बार 75 साल की परंपरा – अब बनेगी यादगार शाम!
समाजसेवी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार “राम लीला का मंच,भरत-मिलन की गूंज,
लोकगीतों की मिठास…
इस बार सबरहद की रात होगी खास होगा उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक
4 से 9 अक्टूबर : श्रीरामलीला का मंचन व
10 अक्टूबर : दशहरा उत्सव
11 अक्टूबर : भरतमिलाप एवं विराट बिरहा मुकाबला (शाम 7 बजे से) शुरू होगा
उन्होंने युवाओं से अपील किया कि “आइए, संस्कृति और आस्था की इस भव्य शाम के साक्षी बनें,
आपकी मौजूदगी ही आयोजन की रौनक है।
रिपोर्ट - NN81
