09 अक्टूबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी और पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना बबीना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता अर्जित की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को संयुक्त टीम द्वारा बबीना टोल प्लाजा के पास झाँसी-ललितपुर हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक हुण्डई सेंट्रो कार (वाहन संख्या – UK 07 AL 1970) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है —
1. जावेद पुत्र जुल्फी, निवासी मोहल्ला मंडी चमारन थाना सरधना जिला मेरठ, हाल पता ग्राम नंदपुरा पूरा महादेव थाना जानी जनपद मेरठ, उम्र लगभग 22 वर्ष।
2. आकाश कुमार पुत्र जितेन्द्र, निवासी कालंज थाना सरधना जिला मेरठ, उम्र लगभग 27 वर्ष।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त अवैध गांजा की तस्करी के उद्देश्य से वाहन में माल परिवहन कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद थाना बबीना में मुकदमा संख्या 308/2025, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
संयुक्त टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय, थाना बबीना
उप निरीक्षक जगत सिंह, थाना बबीना
उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, एसटीएफ लखनऊ
अमित सिंह, एसटीएफ लखनऊ
स्वरूप पाण्डेय, एसटीएफ लखनऊ
आलोक कुमार पाण्डेय, एसटीएफ लखनऊ
जितेन्द्र वर्मा, एसटीएफ लखनऊ
आदित्य पाल, एसटीएफ लखनऊ
बृजेश सिंह, थाना बबीना
आशीष कुमार, थाना बबीना
शिवजीत सिंह, थाना बबीना
अनिल कुमार, थाना बबीना
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी
