न्यूज़ नेशन 81 से
अतीक शेख जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी 15 अक्टूबर। महिलाओं की दिवाली रोशन करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की सौगात दी। कलेक्ट्रेट में आयोजित भव्य समारोह में लखनऊ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को देखा व सुना गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन, संचालन डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने किया।
जनपदीय कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह संग दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने उज्जवला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी लाभार्थियों को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिले के पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की धनराशि का तोहफा देकर महिलाओं की दिवाली रोशन करने का काम किया।
सिलेंडर को कराए रिफिल, खाते में पाए सब्सिडी : डीएसओ
डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि खीरी में 05 लाख 38 हजार 961 गरीब महिलाए उज्ज्वला योजना की लाभार्थी है। आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया गया। योजना के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किलो का सिलेंडर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके बाद सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर सेल्स ऑफिसर इंडियन ऑयल के साथ में लखीमपुर के वितरक रानी सती इंडियन गैस सर्विस, निशांत इंडियन गैस सर्विस, खीरी राइस मिल एचपी गैस, भगवान भारत गैस के प्रोपराइटर मौजूद रहे।
