रिपोर्टर राहुल सिंह जौनपुर
जौनपुर के थाना बदलापुर में भोजवाल समाज की बेटी नेहा गुप्ता भोजवाल पुत्री राजेश गुप्ता जो की 23 सितंबर को सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 11 वी क्लास में पढ़ रही थीं 23 सितंबर से ही लापता है।FIR होने के बावजूद भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है आज 16 दिन हो चुके हैं बदलापुर कोतवाली/थाने द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही थाने पर बार-बार जाने पर कोई जवाब नहीं,पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर।
