नौरोजाबाद //उमरिया
रिपोर्टर: मदनलाल बर्मन
उमरिया जिले के करकेली जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 का मामला सामने आया है, जहां भूतपूर्व सरपंच शंभू लाल बैगा के घर से कंधौआ टोला तक जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बरसात के दिनों में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ भर जाने से ग्रामीणों का चलना दूभर हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चे कीचड़ भरी सड़क पर फिसलकर चोटिल हो चुके हैं, कई बार गिरने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। वहीं, इस रास्ते से किसी शव वाहन या जननी एक्सप्रेस वाहन का पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। आकस्मिक स्थिति में लोगों को मरीज या शव को कंधों पर उठाकर सड़क तक लाना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार ग्राम पंचायत को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन पंचायत की ओर से केवल नाममात्र की कार्रवाई की गई। कभी-कभी मुरूम या कुछ बोल्डर डालकर काम चलाने की कोशिश की जाती है, पर स्थायी सुधार नहीं किया गया।
ग्राम पंचायत के सरपंच ने इस संबंध में बताया कि “हमारे पास सड़क सुधार के लिए कोई बजट नहीं आता, इसलिए काम नहीं हो पा रहा है।”
वहीं, ग्रामवासी सरकार और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि शंभू लाल बैगा के घर से लेकर घनसेन बाबा, कंधौआ टोला, स्कूल होते हुए कूरबाबा तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क को मुख्यमंत्री सड़क योजना में शामिल कर डामरीकरण (पक्की सड़क) कराया जाए ताकि ग्रामीणों को इस परेशानी से निजात मिल सके।
ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण की गुहार लगाई है, ताकि आने वाले दिनों में बच्चों और ग्रामीणों को इस दलदल भरी सड़क से राहत मिल सके।
