नौरोजाबाद//उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
नौरोजाबाद // उमरिया जिले जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम घुल घुली मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवको ने उत्साह पूर्ण अनुशासन मे पथ संचलन निकाला, विजयदशमी एवं संघ के शताब्दी स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन कार्यक्रम की शुरुआत घुल घुली हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण मे स्वयं सेवकों के एकत्रीकरण के साथ हुई, जहाँ पर स्वयंसेवकों के द्वारा ध्वज को प्रणाम किया गया,तथा शस्त्र पूजा की गईं,तत्पश्चात पथ संचलन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बृजेश कुमार शर्मा जी विभाग प्रचार संघ शहडोल , मुख्य मार्ग दर्शन प्रमुख शहडोल द्वारा उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को बौद्धिक कराया गया, तत्पश्चात *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 श्री भगत गिरी बच्चू महाराज जी के उपस्थिति में संपन्न हुआ *
बीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित किया
श्री श्री 108 श्री भगत गिरी बच्चू महाराज जी ने अपने उद्बोधन में कहे
हमें आज पंच परिवर्तन को लेकर कार्य करने की आवश्यकता है हम सभी लोगो को समाज मे फैली कुरीतियां छुआछूत को दूर करना है तथा एक दूसरे से भेदभाव नहीं करना चाहिए, हम सब एक मां की संतान है और हमारा केवल एक ही धर्म है हिन्दू, हमको अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए, और एक दूसरे का साथ देना चाहिए, हमें अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए, हमें पर्यावरण को लेकर भी कार्य करना चाहिए,
कार्यक्रम के मुख्य संचलक बृजेश कुमार शर्मा ने कहे
हम लोगो को भारत मे बनी स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए, अगर हम लोग ऐसा करते तो हमारा देश आर्थिक रूप से काफी सशक्त हो जाएगा, उद्बोधन के पश्चात पथ संचलन घुल घुली हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर ग्राम घुल घुली के विभिन्न मार्गो से होते हुए खेर माता प्रांगण के समीप से गुजरते हुए मुख्य मार्ग होकर हनुमान मंदिर, हाट बाजार घुल घुली चौराहा होते हुए पुनः हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण पहुंचा , जहाँ पर पथ संचलन का समापन हुआ, पथ संचलन के दौरान ग्राम वासियों के द्वारा जगह जगह पर स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ,पथ संचलन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से ,थाना प्रभारी नौरोजाबाद बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा,
