Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सर्विलांस टीम व बिछवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता गांजा तस्करों को पकड़कर भेजा जेल - NN81


संवाददाता- अमन प्रताप कश्यप 

बिछवा /मैनपुरी। 

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी के अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी भोगांव के सफल पर्यवेक्षक में बीते शुक्रवार को सर्विलांस टीम के प्रभारी गगन गौड़ व बिछवा थानाध्यक्ष आशीष दुबे व उनकी पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा की तस्करी) करने वाले मोहित उपाध्याय उर्फ मोनू पुत्र कुंवरजीलाल निवासी टीचर कॉलोनी गली न० 04 सासनी थाना जिला हाथरस ,टीकम सिंह उर्फ भोला नागर पुत्र मदनपाल सिंह निवासी डोरी नगर थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़,विनोद पुत्र महेंद्र निवासी मुंडिया खेरा थाना गगीरी  जिला अलीगढ़ , कन्हैया उर्फ कृष्णा पुत्र बाबूलाल निवासी नगरिया चैन थाना सासनी गेट जिला अलीगढ़ को मैनपुरी कुरावली रोड पर माही फैमिली ढाबा के पास से एक ट्रक में लाए जा रहे 35 किलो ग्राम गांजा व रैकी घटना में प्रयुक्त गाड़ी टियागो कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस की पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों के द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम लोग उड़ीसा से लाते है।एवं फुटकर में आस पास के क्षेत्रों में थोड़ी थोड़ी मात्रा बेच देते है।जिससे हमें काफी अच्छी कमाई होती है। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया है कि पकड़े गए गांजा जिसकी कीमत करीब 08लाख 75 हजार रुपए है।जिसके सम्बन्ध में आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes