Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सेंजी विधायक मस्तान ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। NN81



₹2.33 करोड़ की लागत से कीलमामपट्टी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्षाएं और 2 प्रयोगशालाओं के निर्माण हेतु पूर्व मंत्री एवं सेंजी विधायक मस्तान ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।


विलुपुरम ज़िले के वल्लम संघ के अंतर्गत कीलमामपट्टी ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं, प्रयोगशालाएं और शौचालय भवन बनाने की माँग जनता की ओर से की गई थी।


जनता की माँग को स्वीकार करते हुए विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से नाबार्ड योजना के तहत ₹2.33 करोड़ की लागत से 6 अतिरिक्त कक्षाएं, 2 प्रयोगशालाएं और शौचालय भवन के निर्माण के लिए विद्यालय परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लम संघ की अध्यक्ष अमुधा रविकुमार ने की। ग्राम पंचायत अध्यक्ष मुरुगन ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवरसिकामणि ने सभी का स्वागत किया।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं सेंजी विधायक मस्तान ने ₹2.33 करोड़ की लागत से 6 अतिरिक्त कक्षाएं, प्रयोगशालाएं और शौचालय भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।


इसमें पूर्व विधायक डॉ. मासिलामणि, ज़िला परिषद अध्यक्ष डॉ. सेकर, मुख्य कार्यकारी समिति सदस्य सेंजी शिवा, संघ सचिव मोडैयूर दुरई, इलमवज़ुथि, सहायक कार्यकारी अभियंता कर्पगम, सहायक अभियंता अरविंद, तिंडिवनम शैक्षिक ज़िले के उप-निरीक्षक विनायकमूर्ति, ज़िला काउंसलर ससिकला मोहनसुंदरम, कृष्णदास रेड्डियार, ठेकेदार कन्नैयन, ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष सेल्वी दिनेश कुमार, संघ प्रशासक कन्नन, कதிரवन, कम्मंथूर कन्नन, लक्ष्मणन, जानकिरामन, संगठन सचिव कारवन्नन, प्रभु समेत संबंधित विभागों के अधिकारी, द्रमुक पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।


Villupuram district reporter joy ebinezar tamilnadu

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes