संवाददाता अनिल मालवीय सिराली
इस दौरान व्यापारियों ने थाना प्रभारी का स्वागत किया और क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की संघ के अध्यक्ष शेख असलम ने थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर उनके कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं। बैठक के दौरान व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, अतिक्रमण की समस्या, ट्रैफिक जाम तथा त्योहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की थाना प्रभारी सीताराम पटेल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है फुटकर व्यापारी संघ की इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न बताया गया और दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग बनाए रखने पर जोर दिया अंत में व्यापारी संघ ने आशा जताई कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी, जिससे व्यापारिक माहौल और भी सकारात्मक बनेगा।
