संवाददाता- गजेंद्र पटेल.
लोकेशन- जिला मंडला.
फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर विकासखंड बिछिया में फार्मासिस्ट द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गयाl इस दौरान फार्मासिस्ट कर्मियों ने एसडीएम बिछिया सोनाली से मुलाकात कर उन्हें मां नर्मदा की स्मृति चिन्ह भेंट की गई l जिसमें समस्त फार्मासिस्ट साथी शामिल रहे l इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में डॉ . विजय आनंद मरावी जी,बी एम ओ बिछिया और साथी डाक्टर स्टाप की मौजूदगी में फार्मासिस्ट ने अस्पताल पर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया l और उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना l
ये रहे शामिल-
फार्मासिस्ट दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्मासिस्ट अजय ताम्रकार शाबरी मनीष साहू सुनील राय हेमलता पटेल संजय शर्मा राजदीप रोहित अनुराग मोदी सक्षम श्रीवास्तव सुमित रजक तेजलाल मरावी विवेक साहू अलावा अन्य सदस्यों की भूमिका रही l
