Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

त्योहारों से पहले अलर्ट मोड सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र - उपजिलाधिकारी नानपारा - NN81



रिपोर्टर- प्रकाश श्रीवास्तव

 लोकेशन- नानपारा

नानपारा बहराइच। नानपारा क्षेत्र में आज शुक्रवार को मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच, एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी, अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच, सी.ओ. नानपारा, थानाध्यक्ष नानपारा ने आगामी त्यौहारों  सकुशल सम्पन्न कराने, तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आज नानपारा क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि सभी को सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मिलजुलकर रहने व किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। एसडीएम ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील करते हुआ कहा कि हमारी वजह से किसी को भी कोई परेशानी न हो इस तरीके से हमे रहना चाहिए। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने भी आपस मे प्रेम के साथ रहने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अगर माहौल खराब करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जायेगी यदि कोई सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes