लोकेशन पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
पीलीभीत 25 सितम्बर 2025/
मा0 राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उ0प्र0, (श्री बलदेव सिंह औलख) विभाग ने जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गांधी स्टेडियम में स्वदेशी कृषि मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों को स्वदेशी के प्रति जागरूक किया। स्वदेशी मेले में उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते करते हुए कहा कि हमे अपने देश एवं प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है।
उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी की ओर बढ़ना होगा। हमारे छोटे एवं बडे़ व्यापारियों को इससे लाभ होगा और हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने में मजबूती मिलेगी। उन्होंने गांधी स्टेडियम से तारा टावर तक पैदल भ्रमणकर व्यापारियों को जीएसटी के सम्बन्ध जानकारी दी। मा0 मंत्री जी मेले में लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित की। उन्होंने व्यापारियों से मुलाकत करते हुये महेश चन्द्र हाॅस्पिटल, टीवी फ्रिज शोरूम, तारा टावर, वीना मेडिकल स्टर सहित अन्य दुकानांे पर जीएसटी से सम्बन्धित पम्पलेट चिपकाऐं। उन्होंने गांधी स्टेडियम में लगी प्रदर्शनी का भ्रमणकर परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने गांधी में संचालित हाॅकी, कबबड्ी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से मुलाकत की। इसके बाद उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय जनपद पीलीभीत में पत्रकारो से जी.एस.टी. रिफार्म पर वार्ता की।
मा0 राज्यमंत्री जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में जी.एस.टी. की दरों पर बहुत बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला 22 सितम्बर, 2025 को पूरे देश में लागू किया जा चुका है। 03 सितम्बर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे बड़ा बदलाव है। अब देश में सिर्फ दो दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू होंगी। विलासिता और लग्जरी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर रखी गई है। मा0 प्रभारी मंत्री ने बताया कि जी.एस.टी. रिफार्म के माध्यम से 50 करोड़ परिवारों को तक सस्ती साम्रगी पहुचाने का कार्य किया है। दूध, पनीर, शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की चीजें अब केवल 5 प्रतिशत या शून्य दर पर होगी। हमारी सरकार शिक्षा को सर्वाधिक महत्व देती है इसलिए कॉपियां, पेंसिल, नोटबुक और बच्चों की सामग्री अब पूरी तरह कर-मुक्त रखी गयी है। आमजन के स्वाथ्य को ध्यान में रखते हुए जीवन बीमा अब पूरी तरह से जी.एस.टी. मुक्त कर दिया गया है। साथ ही बहुत सी दवाओं पर लगने वाली जी.एस.टी भी कम किया गया है।
उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और जी.डी.पी.में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रधानमंत्री जी ने इस बात का भी ध्यान रखते किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। कार और बाइक पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत 10 प्रतिशत की राहत दी गयी है। यह सब मिलकर करोड़ों परिवारों की जेब में सीधी बचत पहुँचाएंगे। उन्होंने बताया कि लग्जरी कार, यॉट, कसीनो जैसी वस्तुएँ अब 40 प्रतिशत के विशेष स्लैब में है। तम्बाकू और पान मसाला पर उच्च कर दर तब तक जारी रहेगी, जब तक मुआवजा सेस ऋण पूरी तरह चुकता नहीं होता। इसका सीधा असर होगा आम आदमी पर बोझ घटेगा, और गैर-जरूरी उपभोग पर कर बढ़ेगा। एमएसएमई के लिए 3 दिन में ऑटो-अप्रूवल रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि देश ने दिनांक 22 सितम्बर, 2025 को व्यापारी, महिलाओं एवं किसानों ने दीवाली से पहले जी.एस.टी. रिफार्म को बचत उत्सव के रूप में मनाया। रिस्क बेस्ड कम्पलायंस से व्यापार आसान और तेज होगा। इनवर्टड ड्यूटी स्ट्रेचर्स की समस्या वाले क्षेत्रों में अब तेज रिफंड व्यवस्था की व्यवस्था होगी। छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए यह सुधार बड़ा सहारा सिद्ध होंगे। वित्तीय वर्ष 2024 में जीएसटी राजस्व संग्रह रु0 22 लाख 08 हजार करोड़ रहा तथा चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त तक सिर्फ 05 महीने में ही रु0 10 लाख 4000 करोड़ का संग्रह हो गया है। जीएसटी सुधारों से जीडीपी में 0.3 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि का अर्थशास्त्रीय द्वारा अनुमान जताया गया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी से मिली आय अब सड़कों, रेलवे, मेट्रो, स्कूलों और अस्पतालों पर निवेश हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क 91 हजार किमी से बढ़कर 01 लाख 46 हजार किमी हो गया है। यह पहल कर सुधारों को औरी सीटीजे अधिक सरल, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाते हुए व्यापार जगत को नई ऊर्जा देगी तथा राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अथिति पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द, मा0 विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवन, मा0 पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष डा0 आस्था अग्रवाल, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरूभाग सिंह, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी सदर, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीओ सिटी, जीएसटी जिला अभियान संयोजक एवं जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ मनोज गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
