संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि तहसील सिराली। राजपूत परिषद सिराली द्वारा गुरुवार को स्थानीय राजपूत छात्रावास परिसर में तहसील स्तरीय एक दिवसीय युवा चेतना शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में चेतना जागृत करना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, व्यसनमुक्त समाज का निर्माण करना तथा संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण को बढ़ावा देना रहा।
शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में शिवनारायण चौहान आशापुर (प्रदेश उपाध्यक्ष सेवा संघ), राधेश्याम चौहान (जिला अध्यक्ष राजपूत परिषद हरदा), बसंत सिंह राजपूत (जिला महामंत्री), अर्जुन सिंह सगर (अध्यक्ष राजपूत परिषद सिराली), प्रकाश सावनेर (अध्यक्ष राजपूत परिषद हरदा), दतार सिंह तोमर, शिवनारायण सिंह निकुम, शिवनारायण साद और बच्चू पटेल मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने शिविर को संबोधित करते हुए युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
राजपूत परिषद सिराली के सचिव मुकेश चौहान ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को योग और साधना के माध्यम से स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि साधना से सिद्धि और आर्थिक उन्नति का आधार कृषि एवं व्यापार है। साथ ही व्यसनमुक्त समाज के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपराओं और सनातन जीवनशैली को अपनाते हुए जीवन में सफलता अर्जित करनी चाहिए।
शिविर में वक्ताओं ने युवाओं को समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग की चुनौतियों का सामना तभी संभव है जब युवा शिक्षा, स्वास्थ्य और अनुशासन को जीवन का आधार बनाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्कृति और परंपराओं से जुड़कर ही समाज सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकता है।
इस मौके पर जगदीश सोलंकी, शैतान सिंह खरवारे, आनंद सिंह पटेल, अनिल राजपूत, धर्मेंद्र सिन्दा, संजय साध सुनील सोनेर, रामनाथ सरपंच, सोनू पटेल, हरिशंकर राजपूत धनोरा, दिनेश खरबारे, सुनील पटेल, बहादुर ठाकुर, अरविंद पटेल, बल्लू निकुम, रेवत सिंह चौहान, नरेंद्र राजपूत, यशवंत राजपूत, हेमू सोनेर, मंगल राजपूत, जय सिंह सिंदा, राजा चौहान, राजकुमार सोनेर, दुर्गेश चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्ता और सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने समाज में एकजुट होकर सामाजिक उत्थान और जनहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन बलराम सिंह राजपूत द्वारा किया गया इस प्रकार यह एक दिवसीय युवा चेतना शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
