लोकेशन
नौरोजाबाद//उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट।
नौरोजाबाद // उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका 82,लहंगी, घुलघुली, देवरी मजरा, नौसेमर, गहिराटोला, डगडौवा सहित करीब 20 गाँव लोग हजारों की तादात में एकत्रित होकर एसईसीएल जोहिला एरिया के अधिकारियों के द्वारा किए गए वादा खिलाफी को लेकर आईटीआई चौराहा ग्राम लहंगी मे दिनांक 18 सितंबर से धरना प्रदर्शन क़र रहे थे, जो आज उप क्षेत्रीय प्रबंधक नौरोजाबाद यकल्ला सनेया के आश्वासन देने के बाद समाप्त हो गया,ग्रामीणों के अनुसार एसईसीएल जोहिला एरिया के द्वारा कंचन ओपन कोयला खदान खोलने के लिए हमारी जमीने अधिग्रहित कर ली गई थी,और कालरी प्रबंधन के अधिकारियों के द्वारा जमीन अधिग्रहित करते समय यह वादा किया गया था की हमारे खदान क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायतो के स्तर को ऊंचा उठाने हेतु विकास कार्य भी कराएंगे, साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे , लेकिन खदान खुलने के लगभग 18 वर्ष बीत जाने के बाद भी एसईसीएल के द्वारा न तो कंचन ओपन माइस से लगी हमारी ग्राम पंचायतो मे विकास का कार्य कराया गया है और न ही बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया गया है इस कारण हम. सभी ग्राम वासी ठगा महसूस कर रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम छूहाई के ददरी टोला मे बने दो प्राथमिक स्कूल एवं दो आंगनबाड़ी केंद्र को लगभग 3 वर्ष पहले कालरी प्रबंधन के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है तथा बच्चों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है साथ ही आज तक किसी भी किसान को एसईसीएल जोहिला एरिया के द्वारा विस्थापन राशि का भुगतान नहीं किया गया है इसके अलावा कंचन ओपन माइंस लगे कई ग्राम पंचायतो मे आज तक प्रबंधन के द्वारा पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, को लेकर एक भी विकास का कार्य नहीं कराया गया है गौरतलब है ग्रामीण इन्ही सब मांगो को लेकर दिनांक 18 सितंबर से आई टी आई चौराहा लहंगी मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे, धरना प्रदर्शन करते हुए 8 दिन बीत जाने के बाद कालरी प्रबंधन के सबेरिया यकल्ला सनेया एवं कंचन ओपन माइंस के मैनेजर संजय चिंचालकर ने धरना स्थल पहुँचक़र उनके विकास, बेरोजगारी, पेयजल स्वास्थ्य, विद्युत, एवं शिक्षा संबंधी मांगो का ज्ञापन स्वीकार करते हुए जल्द जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर ग्रामीणों ने अपने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की, धरना प्रदर्शन स्थल में नौरोजाबाद तहसीलदार राम सिंह धुर्वे, नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित हजारों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे,
