संवाददाता- गजेंद्र पटेल.
लोकेशन- जिला मंडला.
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिछिया के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान मेले में सुरक्षा जवान एंव सुपर वाईजर कि भर्ती हेतु गार्डियंस ट्रेनिंग एकेडमी राजेन्द्र नगर हैदराबाद से कंपनी एंव वर्धमान यान्र्स सतलापुर मंडदीप भोपाल लिमिटेड टेक्सटाइल द्धारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। रोजगार मेले में मासिक भत्ता को लेकर भी जानकारी दी गई। यहां 12125 है एंव वेतन सुरक्षा जवान 19500 से 22500 रूपये एंव सुपर वाईजर 24500 से 27500 रूपये बताई गई । इस रोजगार मेला में लगभग 231 प्रतिभागी सम्मलित हुए । जिसमे से लगभग 153 प्रतिभागियो ंको नियुक्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। आगामी रोजगार मेला का आयोजन 16/09/2025 को आजीविका कार्यालय विकासखंड मोहगांव में किया जा रहा है । रोजगार मेले में विकासखंड प्रबंधक शाहीन परवीन खान,सहायक विकासखंड प्रबन्धक सलमा बेगम, संजीव कुमार तिग्गा, संतरी लाल वरकडे एंव प्रदान संस्था श्री दिनेश वासनिक के अलावा बैगाचक प्रोडूसर कंपनी एपीओ अरबाज अहमद खान की गरिमामयी उपस्थिति में रोजगार मेला का संपन्न हुआ।
