हरदा जिले से हे मां नर्मदा एवं सिद्धनाथ बाबा तीर्थ क्षेत्र गौशाला में जिले में एवं अन्य जगहों पर आकस्मिक दुर्घटना में शांत हुई गौ माता का विधि विधान से श्री गुर्जर रेवा आश्रम हडिया में पंडितो एवं साधु संतों की उपस्थिति में तर्पण श्रद्धा का आयोजन किया गया जिसमें जिले एवं प्रदेश के अन्य स्थान से पधारे गौशाला संचालक एवं गौ सेवकों ने गौ माता का एवं अपने पितरों का तर्पण किया संघ के अनिल गीते बताया कि इस आयोजन में गौ माता के साथ-साथ जिले में शहिद जवानों का भी तर्पण किया गया इस आयोजन में खास ये रहा कि सभी पूजा में आने वाली सामग्री गौउत्पादों का ही उपयोग किया जाए गाय का दूध गाय का घी गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती अगरबत्ती प्रसाद में भी गौ माता का ही शुद्ध घी का उपयोग किया गया इस अवसर पर नारायण जी राजपूत पुरुषोत्तम जी अजय गुरु आशीष जी राजकुमार भाई प्रकाश जी भगत राम जी एवं काफी संख्या में गौ भक्त उपस्थित थे
गौशाला में जिले में एवं अन्य जगहों पर आकस्मिक दुर्घटना में शांत हुई गौ माता - NN81
Tags
