बबीना क्षेत्र के खाद वितरण केंद्र पर किसानों को इस कड़कती धूप में भी घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि खाद लेने आए किसान सुबह से लाइन में लगे रहते हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से न तो कोई शेड की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की।
किसानों का कहना है कि हर सीज़न में खाद की किल्लत और बदइंतज़ामी उन्हें झेलनी पड़ती है, लेकिन इस बार हालात और भी खराब हैं। वहीं लोगों का कहना है कि अधिकारियों को पहले से इंतज़ाम करना चाहिए था ताकि किसानों को दिक्कत न हो।
किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने और पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी
