Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

वित्तीय सेवा विभाग के संतृप्ति अभियान के अंतर्गत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता चौपाल का आयोजन - NN81


खबर प्रवीण सिंह चुंडावत 

लोकेशन प्रतापगढ राजस्थान 

प्रतापगढ़:- वित्तीय सेवा विभाग के संतृप्ति अभियान के अंतर्गत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता चौपाल का आयोजन खोरिया में किया गया।    जिसमें संयुक्त निदेशक के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा उनकी उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।

साथ ही चौपाल में उपस्थित FLC  नितिन कुमार पालीवाल द्वारा ग्रामीणों को बैंक के खाता संख्या परिवर्तन होने, बचत खाते में लेन- देन करने,जन सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY,PMJJBY), अटल पेंशन योजना के लाभों की जानकारी, PMJDY खाते को एक्टिवेट करने तथा Re-Kyc करवाने, खाते में नॉमिनी करवाने एवं Unclaimed Deposit की जानकारी प्रदान की गई। 

साथ ही बैंक की डिजिटल सेवाओं,ATM का उपयोग करने CVV ओर OTP शेयर नहीं करने की जानकारी एवं साइबर फ्रॉड से बचने और उसकी शिकायत के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वहीं शाखा प्रबंधक आशीष गर्ग के द्वारा ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न ऋण व जमा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई । इस मौके पर संयुक्त निदेशक हरिसिंह, जिला सांख्यिकी विभाग से अजय, त्रिलोक ,जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुदेश भोरिया एवं राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक आशीष गर्ग

 बैंक BC अनिल कुमावत, CFL कलावती निनामा, प्रियंका CLF मैनेजर कौशल्या बैरागी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes