भारतीय किसान संघ जिला इकाई उमरिया ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - NN81
उमरिया जिले के पाली तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान संघ जिला इकाई के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं प्रधानमंत्री जी को विभिन्न मांगों को लेकर के ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा की किसान इस समय खाद की भारी किल्लत से जूझ रहा है, जहां एक और किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा वही प्राइवेट एजेंसी के द्वारा खाद के साथ जिंक जबरदस्ती किसानों को दिया जा रहा है जो कि किसानों के साथ धोखाधड़ी है, किसानों के विभिन्न मुद्दे अन्य जंगली सुरों से परेशानी, बने हुए बांधों पर पानी न होना मरम्मत के नाम पर करोड़ों खर्च विभिन्न मांगों को लेकर 31 मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया, पाली तहसील में जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्याम गुप्ता, शिव प्रकाश यादव, देवकीनंदन बघेल, शशिकांत शुक्ला एवं किसान भाई उपस्थित रहे । भारतीय किसान संघ ज्ञापन देते हुए तहसीलदार महोदय से अपेक्षा करता है कि पाली तहसील के अंतर्गत किसानों को हो रही राजस्व वन विभाग बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को जल्द ही दूर करेंगे।
Tags