संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि तहसील सिराली के नगरपरिषद मै गंदगी अबार इस मामले में सी एम ओ को अवगत करा दिया था इसके बाद भी उन्होंने साफ सफाई नहीं करवाई गई है पूरा मोहल्ला इस गंदगी से परेशान है जल्द से जल्द गंदगी साफ करवाई जाए या फिर अधिकारी पे कार्रवाई की जाए परस्वामी विवेकानंद वार्ड में सफाई व्यवस्था ठप, सड़क किनारे गोबर के ढेर से बढ़ी परेशानी
सिराली (जिला हरदा)। नगर परिषद सिराली के स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 8 के रहवासी दीपक बिल्लौरे ने नगर परिषद सीएमओ को आवेदन देकर वार्ड की बदहाल सफाई व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
आवेदक ने बताया कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे गोबर के ढेर जमा कर दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारी व मलेरिया फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर गड्ढे होने से आमजन को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदक ने नगर परिषद से तत्काल सफाई कराने, गोबर के ढेर हटवाने और सड़क किनारे की भर्ती भरने की मांग की है।
आमजन का कहना है कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वार्डवासियों को गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ सकता है। आवेदक द्वारा नगर परिषद में आवेदन दिए 20दिन व्यतीत हो ग ए। परिषद द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई। पुनः परिषद में जानकारी प्राप्त की गई।तब परिषद के अधिकारी श्री हरिओम गौर द्वारा कहा गया कि वहां कोई कार्य नहीं होगा। वार्ड में गंदगी फैले अधिकारी को ई लेना-देना नहीं। ये नगर परिषद अधिकारियों के हाल हैं
